हरदोई: मध्यान्ह भोजन योजना में एक लाख का फर्जीवाड़ा, प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की लटक रही तलवार

हरदोई: जिले में मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसमें प्रधानाध्यापक पर एक लाख रुपए का फर्जीवाड़ा करने का आरोप है. यह मामला तब सामने आया जब वार्ड सभासद रितु गुप्ता ने लिखित शिकायत की, जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू की.

शिकायत के अनुसार, पाली कस्बे के कन्या प्राइमरी पाठशाला के प्रधानाध्यापक करुणाकांत मिश्रा और प्राइमरी पाठशाला बाजार के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शुक्ला दिसंबर महीने में सभासद के घर आए थे और उनके हस्ताक्षर के लिए दो चेक दिए थे. इनमें से एक चेक में 5 हजार रुपए और दूसरे में 48 हजार रुपए अंकित थे। हालांकि, 5 हजार रुपए वाले चेक में शब्दों में रकम नहीं लिखी थी और तारीख भी भरी नहीं गई थी, जिससे शक उत्पन्न हुआ.

Advertisement

 

बैंक शाखा में जांच करने पर यह खुलासा हुआ कि वेद प्रकाश शुक्ला ने चेक के खाता संख्या में हेरफेर किया था और 48 हजार रुपए की जगह 1 लाख रुपए आहरित कर लिए थे. खंड शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जांच की और बैंक से खाता विवरण भी प्राप्त किया, जिसमें 48 हजार की निकासी दर्ज पाई गई.

आरोपी प्रधानाध्यापक पर इससे पहले भी दो बार निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है और एसडीएम द्वारा कठोर कार्रवाई की सिफारिश की गई थी. अब खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, हालांकि उन्होंने इस मामले में कोई और जानकारी नहीं दी.

Advertisements