हरदोई: पाली थाना पुलिस नेशनिवार को 10 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार करके जेल भेज भेजा है, इसके एक साथी को पुलिस बीते बुधवार को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है, थाना शाहाबाद परदर्ज है जिसमें गिरफ्तारी हुई है.
बीती 17 मार्च को थाना शाहाबाद पर प्रभारी निरीक्षक ने रिजवान पुत्र साबिर निवासी ग्राम मलकापुर, सलमान पुत्र इसरार निवासी ग्राम जमुरा थाना मझिला सहित पांच आरोपियों के खिलाफ आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए संगठित रूप से गिरोह बनाकर चोरी करने जैसे अपराध करने व समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.
शनिवार को पुलिस ने उपरोक्त मुकदमे में फरार चल रहे सलमान पुत्र इसरार निवासी ग्राम जमुरा को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया, थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि, बीते बुधवार को पुलिस टीम ने उपरोक्त मुकदमें में वांछित रिजवान पुत्र साबिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दोनों के खिलाफ 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष स्वयं, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रविकांत शामिल रहे.