Vayam Bharat

हरदोई : चलते ट्रकों से लूटा गया लाखों का माल बरामद, एक्सप्रेस-वे के ब्रेकर पर घटना को अंजाम देते थे आरोपी

हरदोई : हरपालपुर थाना पुलिस ने चलते ट्रकों से सामान लूटने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक कार्यालय से ट्रकों से लूटा गया लाखों का सामान बरामद किया है तथा आरोपी मुख्य आरोपी व उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

हरपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी प्रदीप पुत्र रघुनाथ ने शनिवार को थाने में तहरीर दी थी, कि उसका भाई ट्रक चलाता है, जो गाजियाबाद से ट्रक पर बासमती चावल लोड करके सुल्तानपुर जा रहा था. रास्ते में हरपालपुर क्षेत्र अंतर्गत इकनौरा गांव के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के ब्रेकर पर चरण सिंह यादव पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम कर्ता, अंकित पुत्र जयराम निवासी ग्राम मानीमऊ थाना सांडी व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रक का तिरपाल काटकर 14 बोरी बासमती चावल लूट लिया गया.

पुलिस ने प्रदीप की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस पंजीकृत किया और आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के प्रयास शुरू किए. पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. रविवार को कर्ता गांव स्थित मकान में संचालित कार्यालय से उपरोक्त आरोपियों द्वारा ट्रकों से लूटे गए 3 बोरी बासमती चावल, 11 जोड़ी हवाई चप्पल, 830 गर्म टी-शर्ट (स्वेटर नुमा), दो इनवर्टर एवं बैटरी, दो सीलिंग फैन, दो नीले प्लास्टिक एवं 6 कागज के गत्तों में 2500 बॉक्स दवाई, 150 देसी शराब के क्वार्टर बरामद किए.

सीओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी चरण सिंह यादव व उसके साथियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है, आरोपियों के आपराधिक इतिहास को लेकर विस्तृत जांच जारी है. बरामद हुए पूरे सामान की कीमत बाजार में करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा, उपनिरीक्षक अखिल कुमार, अभिषेक यादव, कांस्टेबल ओमप्रकाश मौर्य, विकास भारतीय, अभिषेक त्यागी, महिला कांस्टेबल आशा देवी शामिल रहीं.

Advertisements