हरदोई: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के गृह जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. यहां एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी शराब पीकर टल्ली है और सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर मरीज को एंबुलेंस होने के बावजूद ले जाने वाला कोई नहीं. जी हां, यह मामला हरपालपुर सीएचसी का है. लमकन गांव के पास सड़क दुर्घटना में घायल धन देवी, रामनरेश और विजय बाबू शनिवार को सीएचसी हरपालपुर ले जाया गया था.
बताया गया कि गंभीर हालत होने के कारण तीनों घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया गया. मौके पर सीएचसी में करीब 5 एम्बुलेंस खड़ी थी, पर कोई भी एंबुलेंस चालक मरीज को लेकर नहीं गया. मरीज तड़पते रहे. एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी एंबुलेंस में शराब पीकर नशे में लेटा मिला, जिसका वीडियो भी सामने आया है. ईएमटी नशे में आपत्तिजनक और अमर्यादित बातें भी कर रहा था। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की यह स्थिति तब है, जब सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हरदोई से ही ताल्लुक रखते हैं। हरपालपुर के सीएचसी अधीक्षक डॉ आनंद पांडेय से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है. जिन लोगों को एंबुलेंसकर्मी लेकर नहीं गए वो एप्लीकेशन दें वह कार्रवाई करेंगे.