हरदोई : तेज रफ्तार डंपर ने दो बच्चों को कुचला, हुई दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

हरदोई : पाली के बैरियर चौराहे के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी और दो मासूम बच्चों को कुचलते हुए निकल गया, दोनों बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा डंपर को कब्जे में लिया है. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

Advertisement

शाहाबाद क्षेत्र के सिकंदरपुर नरकतरा गांव निवासी रामगुनी पत्नी विमल हरपालपुर क्षेत्र में अपने मायके गई थी, शुक्रवार को रामगुनी अपने देवर अंजू उर्फ अनुदेश के साथ बाइक पर तीन बच्चों को लेकर अपने घर के लिए निकली थी, रास्ते में पाली कस्बे के बैरियर चौराहे के निकट शाहाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सभी बाइक सवार सड़क पर गिर गए.

रामगुनी के पुत्र आरके एवं पुत्री सौम्या को कुचलते हुए डंपर निकल गया. जिससे आरके और सौम्या की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को पकड़कर कब्जे में लिया.

कस्बा चौकी इंचार्ज उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को पंचनामा की कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तहरीर प्राप्त होने एवं पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना से मां रामगुनी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements