उतर प्रदेश के हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र निवासी दो बच्चों की मां पति के दोस्त के साथ फरार हो गई, पति अपने बीमार बहनोई को देखने गया था, इसी दौरान उसकी पत्नी दो बच्चों को लेकर फरार हो गई. पति ने उसे काफी ढूंढा पर महिला का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद उसने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया.
पचदेवरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति बीती 19 अगस्त को अपने बीमार बहनोई को देखने शाहजहांपुर गया था, वापस लौटा तो उसने देखा कि उसके घर में ताला लगा था। पत्नी को फोन किया तो फोन बंद आ रहा था, इसके बाद वह अपनी ससुराल गया और पत्नी एवं बच्चों के बारे में जानकारी की तो वहां भी वह नहीं पहुंचे. बापस गांव जाकर पता चला कि उसका दोस्त मुमताज खां पुत्र मजनूं खां उसकी पत्नी को भगा ले गया है.
पीड़ित ने थाने में मुमताज के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। पीड़ित ने रविवार को बताया कि उसकी पत्नी साथ में दो बच्चे भी ले गई है. प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है.