Left Banner
Right Banner

हरदोई: खुद को अधिकारी बताकर स्कूल में निरीक्षण के बहाने शिक्षिका से की छेड़छाड़, नंबर लेकर करता था अश्लील मैसेज..

हरदोई : पाली थाना क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका से छेड़छाड़, पीछा करने और गंदे मैसेज कर परेशान करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. शिक्षिका ने बताया कि आरोपी उसके विद्यालय में शिक्षा विभाग का अधिकारी बताकर निरीक्षण करने आया था और उसका मोबाइल नंबर लेकर परेशान करने लगा. आते-जाते छेड़खानी करने लगा.

 

पाली थाने पर एक शिक्षिका ने दी तहरीर में बताया कि वह क्षेत्र के एक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पर पद तैनात है और कार्यवाहक प्रधानाध्यापक है. वह फर्रुखाबाद से प्रतिदिन विद्यालय आती है. गजेंद्र सिंह चौहान पुत्र दिनेश पाल सिंह निवासी आजाद नगर हरदोई, मूल निवासी टंडौना थाना पिहानी कई बार उसके विद्यालय में आया और स्वयं को शिक्षा विभाग का अधिकारी बता कर निरीक्षण किया. आरोप है कि उसका नंबर ले लिया और फोन करने लगा, आते-जाते पीछा एवं छेड़छाड़ भी करने लगा. इस बात की शिकायत उसने खंड शिक्षा अधिकारी से की तो उन्होंने गजेंद्र सिंह चौहान को बुलाकर डांटा और माफीनामा लिखवाया. माफीनामा खंड शिक्षा अधिकारी ने उसे 12 सितंबर को दिया. कुछ समय बाद गजेंद्र सिंह चौहान अलग-अलग नंबरों से उसे गंदे व अश्लील मैसेज करने लगा और आते-जाते छेड़खानी कर परेशान करने लगा तो उसने सारी बात अपने पति को बताई.

 

कई बार आरोपी गजेंद्र राइफल और पिस्तौल के साथ भी दिखा. डर के मारे उसे विद्यालय आने और अध्यापन कार्य करने में मुश्किल हो रही है. प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दुबे ने मंगलवार को बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया और अन्य कार्रवाई की जा रही है. वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी ने कहा कि गजेन्द्र सिंह चौहान शिक्षा विभाग में किसी पर कार्यरत नहीं है.

Advertisements
Advertisement