हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई में जनपद की जिला अदालत ने कलयुगी बेटे को मां की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाते हुए जुर्माना लगाया है.बेटे द्वारा मां की हत्या करने की वजह यह थी कि मां ने खाना बनाने में देरी कर दी थी, बस इसी के चलते बेटे ने बुजुर्ग मां की डंडे से सिर पर लगातार कई बार वार करके हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.
4 साल तक चली अदालत में सुनवाई के बाद गवाहों और सबूत के आधार पर अदालत ने मां की निर्मम हत्या में कलयुगी बेटे पर दोष सिद्ध किया और उम्र कैद की सजा सुनाते हुए जुर्माना लगाया है.
खाना बनाने में देरी पर कलयुगी पुत्र ने बुजुर्ग मां की डंडे से पीट कर की थी हत्या हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में खेतों में बने मकान में बुजुर्ग रामवती के साथ में उसका पुत्र जितेंद्र रहा करता था, 17 मार्च सन् 2020 को दोपहर में वह खेत से काम करके घर वापस आया था.
जितेंद्र ने मां से भोजन देने की बात कही तो रामवती ने कुछ देर में बनाकर देने के लिए कह दिया. गुस्से से आग बबूला जितेंद्र अपनी मां को खरी खोटी सुनाने लगा.घर से कुछ दूरी पर ही खेत में लोग मां और बेटे के बीच हो रही इस बहस को देख रहे थे, थोड़ी देर में नाराज जितेंद्र ने एक बांस के डंडे से मां को पीटना शुरू कर दिया.
गुस्से से तमतमाये जितेंद्र ने अपनी मां के सिर पर कई सारे वार डंडे से कर दिए जिससे मां मौके पर ही तड़प तड़प कर बेसुध हो गई और उसकी मौत हो गई थी.खेत में काम कर रहे लोगों के चिल्लाने पर मां की हत्या करने के बाद जितेंद्र मौके से फरार हो गया था.सुरसा थाने में गांव के चौकीदार रामराज के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
जिला अदालत ने हत्या के चार साल बाद निर्दयी पुत्र को सुनाई उम्र कैद की सजा, मां की हत्या करने वाले आरोपी कलयुगी बेटे जितेंद्र को अभियोजन पक्ष की पैरवी और आठ गवाहों की गवाही व 15 अभिलेखों के द्वारा पेश साक्ष्य के आधार पर जिला जज ने उम्र कैद की सजा सुनाते हुए ₹40000 का जुर्माना लगाया है.अदालत के निर्देश की बाद जितेंद्र को जेल भेज दिया गया है.
इंसानी रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना
मां का रिश्ता ममता के लिए जाना जाता है, खुद भूखी रहकर वह बच्चों को पालटी है.गीले बिस्तर पर लेट कर वह जिगर के टुकड़े को सुखे में सुलाती है, लेकिन हरदोई में इस कलयुगी पुत्र के द्वारा मां की ममता का गला उसकी मार्मिक तरीके से हत्या कर घोटा गया है.हालांकि अदालत ने आरोपी बेटे को उम्र कैद की सजा सुनाई है, जो अब ताउम्र जेल में रहेगा और अपने कर्म की सजा भोगेगा.