हरदोई : जिले में पाली गर्रा पुल के निकट मंगलवार शाम को तेज रफ्तार ईको कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया. जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधेड़ बाइक से क्षेत्र के मूल मुडरु खेड़ा गांव गया था, जहां से वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया.
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के कुंवरपुर भरखनी गांव निवासी बृजकिशोर मंगलवार को बाइक से क्षेत्र के मुडरु खेड़ा गांव किसी काम से गया था, शाम करीब 6:30 बजे वह अपने घर वापस लौट रहा था तभी रास्ते में पाली गर्रा पुल के निकट सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ईको एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे वह लहुलुहान हो गया और सड़क किनारे गिर गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस एवं राहगीरों ने उसे एंबुलेंस से शाहाबाद सीएचसी भेजा। बताया गया कि बृजकिशोर की रास्ते में मौत हो गई, सीएचसी पहुंचने पर बृजकिशोर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.