हरदोई: सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के नंदबाग गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को गर्दन पर फावड़ा मारकर घायल दिया. मां का सिर्फ इतना कसूर था कि, उसने अपने बेटे से कहा कि, उसके जीते जी संपत्ति का बंटवारा नहीं होगा, ये बात बेटे को नागवार गुजरी और उसके आपा खो दिया. मां का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पिता ने तहरीर देकर अपने बेटे पर केस दर्ज कराया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
सवायजपुर कोतवाली में क्षेत्र के नंदबाग गांव निवासी आसाराम पुत्र स्वर्गीय रामचरण ने बताया वह खेती-बाड़ी करता है, और उसके पास 30 बीघा खेती है. उसके दो पुत्र हैं, जिनमें बड़ा बेटा बृजभान सवायजपुर तहसील में वकालत करता है. दूसरा छोटा बेटा दिनेश चंद्र गांव में रहकर खेती-बाड़ी में उसका हाथ बटाता है. शुक्रवार रात करीब 9 बजे वह अपनी पत्नी आशा देवी व छोटे बेटे दिनेश चंद्र के साथ बैठा था, इसी दौरान बृजभान वहां आ गया और संपत्ति का बंटवारा करने की जिद करने लगा. मां आशा देवी ने अपने जीते जी बंटवारा करने से इनकार कर दिया, इस बात से गुस्साए बृजभान ने फावड़ा उठाकर अपनी मां की गर्दन पर वार कर दिया. जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गई.
दिनेश चंद्र अपनी घायल मां को लेकर सवायजपुर सीएचसी गया, जहां से गंभीर हालत में आशा देवी को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में केस पंजीकृत करके आरोपी बृजभान सिंह पुत्र आसाराम निवासी ग्राम नंदबाग को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चंदेल, कुलदीप सिंह, कांस्टेबल नितिन तोमर शामिल रहे.