Vayam Bharat

हरदोई: मंदिर पर प्रेमिका से मिलने आया मुस्लिम युवक, संदिग्ध हरकतों से हुआ शक और फिर…

हरदोई : पाली कस्बा स्थित एक मंदिर पर प्रेमिका से मिलने आए जनपद शाहजहांपुर निवासी मुस्लिम युवक को मंदिर पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. मामला बढ़ता देख युवती मंदिर से खिसक ली. पूछताछ में युवक लगातार बयान बदलता रहा, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस को देखकर युवक गलती की माफी मांगने लगा, पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम शादाब पुत्र निसार शाह निवासी कस्बा व थाना अल्लाहगंज जनपद शाहजहांपुर बताया. युवक ने बताया कि पाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से दोस्ती के बाद उसे प्रेम हो गया. दोनों के बीच फोन से बात होती है. वह मंगलवार को अपनी प्रेमिका से मिलने पाली कस्बे के एक मंदिर पर आया था. इसी दौरान उसे मंदिर पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया.

देर शाम युवक के के परिजन भी पाली थाने पहुंचे और उन्होंने बताया कि शादाब घर से 200 रुपए लेकर शाहजहांपुर जाने की बात कह कर घर से निकाला था. शादाब अल्लाहगंज के एक प्रतिष्ठित व्यापारी की एजेंसी पर नौकरी करता है. वहीं मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कि मंदिर प्रांगण में देहात क्षेत्र से आई एक लड़की की मुंह दिखाई का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान उपरोक्त युवक और युवती वहां पहुंचे.

काफी देर तक वह समझ ही नहीं पाए कि यह दोनों वर वधू पक्ष के लोगों के साथ हैं या अन्य कोई. युवक युवती मंदिर के पीछे बनी गैलरी में जब गए तो उनकी संदिग्ध हरकतों को देखकर युवक को पकड़ा गया. फिलहाल पुलिस को अब तक युवक के खिलाफ कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दुबे का कहना है कि प्रकरण में तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों में मुस्लिम युवक की इस हरकत से काफी आक्रोश है.

Advertisements