हरदोई: पचदेवरा थाना क्षेत्र के कमालपुर में मंगलवार देर रात एक दर्जन से अधिक मुस्लिम युवक एक घर में पीछे की दीवार से घुसे और गंदे इशारे करने लगे, महिलाएं बारात जाने के बाद नकटा कार्यक्रम कर रहीं थी. सभी पुरुष बारात में गए थे इसलिए घर पर सिर्फ महिलाएं ही थी. महिलाओं के ललकारने पर कुछ युवक छत से कूद कर भाग गए, जबकि तीन युवकों को महिलाओं ने दबोच लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी केशन कश्यप के पुत्र लक्ष्मण की बारात मंगलवार शाम को गयी थी, घर में सिर्फ महिलाएं थी। केशन का घर गांव के बाहर है. देर रात घर के पीछे की दीवार से चढ़कर एक दर्जन से अधिक मुस्लिम युवक छत पर चढ गये. घर में महिलाएं नकटा का कार्यक्रम कर रहीं थी, तभी एक लडकी की नज़र छत की तरफ गयी तो देखा कि छत पर कई युवक खड़े हैं और गंदे इसारे कर रहें हैं. लडकी ने परिवार की औरतों साथ मिलकर युवकों को ललकारा, इतने में कई युवक छत से कूदकर भाग गए जबकि तीन मुस्लिम युवकों को महिलाओं ने दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और थाने ले गए. वहीं महिलाओं ने बुधवार सुबह बताया कि आरोपी लूट के इरादे से भी उनकी छत पर चढ़े थे, बारात लौटते ही तहरीर दी जायेगी.