हरदोई : जिले के पाली क्षेत्र में इन दिनों आशा बहुएं कमीशन के चक्कर में प्रसुताओं एवं नवजात की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. पीएचसी पर पहुंचने वाली प्रसूताओं को आशा बहुएं प्राइवेट अस्पतालों में ले जाती हैं, जहां अप्रशिक्षित लोग डिलीवरी करते हैं, जिसमें कई बार प्रसूता अथवा नवजात की जान भी चली गई. ऐसा ही कस्बे के गैलेक्सी अस्पताल का सामने आया है, पाली पीएचसी पर उपस्थित स्टाफ द्वारा प्रसूता से अभद्र व्यवहार करने के बाद आशा बहू उसे यहां ले गई थी. लापरवाही के चलते नवजात की मौत हो गई. मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों से की गई है.
पाली थाना क्षेत्र के सरसई गांव निवासी सचिन पुत्र सुखपाल ने मुख्यमंत्री, डीएम और सीएमओ को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि बीती 22 मार्च को उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पर आशा बहू सीमा देवी के साथ वह गया था, जहां पर उसकी पत्नी से स्टाफ ने दुर्व्यवहार किया.
जिसके बाद आशा सीमा देवी उसे गैलेक्सी अस्पताल ले गई, वहां पर भी कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते डिलीवरी के तुरंत बाद उसके बच्चे की मौत हो गई .पीड़ित सचिन ने मामले की जांच करवा कर कठोर कार्रवाई की मांग की. आरोपों को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आनंद शुक्ला से जानकारी के लिए फोन किया तो उनका नंबर नहीं लगा.