हरदोई : हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव में खेत की रखवाली कर रहे एक वृद्ध किसान की सिर पर डंडा मार कर हत्या कर दी गई, किसान का शव झोपड़ी में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा एवं जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव निवासी 65 वर्षीय श्यामू राठौर का शव खेत में झोपड़ी में पड़ा मिला। सिर पर डंडे के प्रहार के निशान मिले, पास में डंडा भी पड़ा मिला. घटना विवाद के चलते किए जाने की बात कही जा रही है.
किसान खेत की रखवाली कर रहा था, इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई. सूचना पर एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक किसान के परिजनों से जानकारी ली। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.
पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.एएसपी ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.वहीं घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.