हरदोई: पाली थाना क्षेत्र के गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक के साथ छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी गजेंद्र सिंह चौहान की नजदीकी खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी के साथ बताई जा रही है. बुधवार को सोशल मीडिया पर गजेंद्र सिंह के साथ बीईओ भरखनी सुनील कुमार सिंह की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इन अलग-अलग फोटो में खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ कई कार्यक्रम में गजेंद्र सिंह मौजूद है. भरखनी ब्लाक के शिक्षकों के अनुसार गजेंद्र सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी के दाहिने हाथ के रूप में काम करता था, जिससे उसका रुतबा चरम पर था.
फर्रुखाबाद जनपद निवासी एक शिक्षिका ने हरदोई के आजाद नगर निवासी गजेंद्र सिंह चौहान पर पीछा करने, छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने सहित अश्लील मैसेज करने के आरोप लगाकर पाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. यह मामला अब क्षेत्र सहित जिले में चर्चा का विषय बन गया है. गजेंद्र सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी की साथ-साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. तस्वीरों में दिखाई पड़ रहा है कि वर्तमान बीईओ भरखनी की ज्वाइनिंग से लेकर ब्लाक संसाधन केंद्र या फिर विद्यालयों में हुए बेसिक शिक्षा के कार्यक्रमों में हर जगह आरोपी गजेंद्र सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ मौजूद रहा है.
वहीं कुछ शिक्षकों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि बीईओ के आदेश पर ही गजेंद्र सिंह प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण करता था. शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करने व धमकी देने के आरोपी गजेंद्र सिंह की दोस्ती खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी के साथ होने की चर्चाएं शिक्षकों के बीच दबी जुबान से खूब हो रही हैं. वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गजेंद्र सिंह से उनका कोई सम्बन्ध नहीं है. फोटो तो कोई भी किसी के साथ खिंचवा ले. निरीक्षण कराने की बात असत्य एवं निराधार है. गजेंद्र सिंह कई बड़े नेता व अधिकारियों की फोटो अपने मोबाइल में लेकर घूमता है.