हरदोई : जिले के अनंगपुर गांव निवासी एक युवक की रविवार को अवैध तमंचे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हैं, युवक पर उसके दोस्त की हत्या का आरोप है। जिसकी जांच सीओ अनुज मिश्रा कर रहे हैं। आरोपी के दोस्त का शव भरखनी ब्लॉक मुख्यालय के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव निवासी गोपाल सिंह पुत्र गुड्डू सिंह की नाजायज तमंचे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, गोपाल सिंह पर उसके दोस्त आशुतोष सिंह की हत्या का आरोप है.गिर सिंह निवासी ग्राम अनंगपुर के पुत्र आशुतोष का शव बीती 19 जून की सुबह भरखनी ब्लाक मुख्यालय के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.
गिरीश सिंह ने पाली थाने में गोपाल सिंह पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी, पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया.जिसके बाद गिरीश सिंह ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से मुलाकात कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की, एसपी ने मामले की जांच सीओ अनुज मिश्रा को सौंपी है.इसी बीच रविवार दोपहर उपरोक्त गोपाल सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें नाजायज तमंचे का प्रदर्शन करते दिखाई पड़ रहा है.