हरदोई: शहर कोतवाली पुलिस ने एक हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुत्र ने 10 दिन पूर्व अपने पिता के सिर पर ईंट से वार कर मौत के घाट उतार दिया था. पिता के शराब पीने से रोकने पर बेटे ने गुस्से में हमला हर दिया था.
हरदोई कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला भट्टापुरवा निवासी कुलदीप गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसने बीती 9 अक्टूबर की रात को पिता सुनील गुप्ता की हत्या की थी और फरार हो गया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ज्ञात हो कि हरदोई शहर के मोहल्ला भट्टापुरवा निवासी सुनील गुप्ता का पुत्र कुलदीप गुप्ता 9 अक्टूबर की रात में नशे की हालत में घर पहुंचा, उसे नशे में देख कर पिता सुनील गुप्ता ने डांट दिया और शराब पीने से रोका. पिता के डांटने से झल्लाए कुलदीप ने पहले तो हाथापाई की, फिर ईंट उठाकर अपने पिता के सिर पर मारी दी. हमले से घायल सुनील को उसके पड़ोसियों ने मेडिकल कालेज पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मृतक सुनील की पत्नी की तहरीर पर आरोपी पुत्र कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर नारायण कुशवाहा ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और अपने की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था. थाने की पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया, कोर्ट में पेश करने के अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.