Left Banner
Right Banner

हरदोई : सड़क दुर्घटना में घायल बाइक चालक के पास पुलिस को मिला हथियार और कारतूस, अस्पताल की बजाय गया जेल

हरदोई: जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइक चालक घायल हो गए. राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस कर्मियों को एक बाइक चालक के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए, यह देख पुलिसकर्मी चौंक गए. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया है.

हरपालपुर थाना क्षेत्र में इकनौरा गांव के पास शुक्रवार शाम को ग्राम बांसी थाना हरपालपुर निवासी पुष्कर की बाइक कुलदीप पुत्र नोखेलाल निवासी ग्राम किरतापुर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर की बाइक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक चालक घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

मौके पर पहुंचे थाने के उपनिरीक्षक देवेश शर्मा, कांस्टेबल अभिषेक त्यागी और शिवपाल ने गंभीर रूप से घायल एक बाइक के चालक पुष्कर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा हरपालपुर भेजा व दूसरी बाइक के चालक कुलदीप के पास से पुलिस कर्मियों को एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. घायल कुलदीप का पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराया और शनिवार को उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम में केस पंजीकृत करके शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया.

Advertisements
Advertisement