Uttar Pradesh: हरदोई जिले की पचदेवरा थाना पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेजा है, बीते दिनों मडैया मजरा पत्यौरा गांव में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला था, मृतका के पिता ने अपने दामाद अभिषेक सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस पहले तो आत्महत्या मानती रही फिर रिपोर्ट दर्ज करके मुख्य आरोपी मृतका के पति व सास को गिरफ्तार किया.
जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज अंतर्गत ग्राम मिघौल निवासी रामनिवास पुत्र मकरंद कुशवाहा ने बीती पचदेवरा थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री नीतू की शादी 3 वर्ष पूर्व क्षेत्र के मडैया मजरा पत्यौरा निवासी अभिषेक पुत्र रघुपाल उर्फ छोटे लल्ला के साथ की थी। रविवार को उसे सूचना मिली कि उसकी पुत्री नीतू को दामाद अभिषेक, सास राजेश्वरी व तीन अन्य ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया.
सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने वीडियो बयान जारी करके घटना को आत्महत्या बताया था, लेकिन मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई. जिसके बाद 16 फरवरी को पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति अभिषेक सहित पांच ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया. बुधवार को थाने की पुलिस टीम ने दहेज हत्या के उपरोक्त मुकदमें में मुख्य आरोपी मृतका के पति अभिषेक व सास राजेश्वरी देवी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय, कांस्टेबल मिथुन मिश्रा, महिला कांस्टेबल माधुरी शामिल रहीं.