हरदोई : जिले के पाली कस्बे में अराजक तत्वों ने गुरुवार को माहौल खराब करने की भरकस कोशिश की, यहां उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर चिपका कर इजरायली सामान का बहिष्कार करने की मांग की.जैसे ही इन पोस्टरों की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस हरकत में आई.
पाली नगर के मोहल्ला मलिकाना व उसके आसपास गुरुवार को कुछ शरारती तत्वों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर लगाए गए तथा इजराइल का विरोध करते हुए कहा गया कि इजरायल द्वारा फिलिस्तीन के मुस्लिम भाइयों के साथ अत्याचार किया जा रहा है, इसराइल कातिल है इसलिए इजराइल के सभी प्रोडक्ट का बहिष्कार करें.
पोस्टरों में नीचे इजराइल और फिलीस्तीन के झंडे भी लगाए गए हैं, जिनमें इसराइल के झंडे पर क्रॉस का निशान बनाया गया.घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार का कहना है कि 16-17 साल के कुछ किशोरों ने अज्ञानता में यह पोस्टर चिपकाए थे, सभी पोस्टर हटवा दिए गए हैं। कार्रवाई के संबंध में पूछा तो बताया कि कोई कार्रवाई नहीं की गई.