Left Banner
Right Banner

हरदोई: डंपर की टक्कर से गर्भवती महिला का सिर धड़ से अलग, पति गंभीर

हरदोई: जिले में कानपुर मार्ग पर बाइक से जा रहे दंपती को डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार महिला का सर धड़ से अलग हो गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं बाइक चालक पति भी गंभीर रूप से घायल है, जिसको हायर सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

हरदोई जिले में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव के पास कानपुर-हरदोई मार्ग पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हैबतपुर गांव के पास एक डंपर ने हरदोई की ओर से आ रहे बाइक सवार दंपती को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पति के साथ बाइक पर बैठी अनीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

जबकि बाइक चालक मृतका का पति अरविंद पुत्र महिपाल निवासी कतलपुरवा थाना सांडी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर युवक को बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.

वहीं मृतका अनीता के शव को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है. बताया गया है कि हादसा इतना भयानक था कि सड़क खराब होने की वजह से बाइक सवार को बचने का मौका तक नहीं मिला जिसके चलते बाइक पर बैठी उसकी पत्नी का सिर धड़ से अलग हो गया.

बताया गया अनीता गर्भवती थी उसका पति अल्ट्रासाउंड कराकर वापस लौट रहा था, कि रास्ते में ये हादसा हो गया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement