हरदोई : जिले के अलग-अलग कस्बों में मोहर्रम का जुलूस पुलिस एवं प्रशासनिक निगरानी में निकाला जा रहा है, डीएम अनुनय झा एवं एसपी नीरज कुमार जादौन ने मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए कस्बा पाली, पिहानी, बाबन, शाहाबाद आदि में मोहर्रम एवं कर्बला रुट का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों निर्देश दिए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शनिवार शाम नौवीं मोहर्रम को बाद नमाजे मगरिब हजरत इमामे हुसैन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सदर सिराजुल हसन की अध्यक्षता में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की तादाद में अजादारों ने हिस्सा लिया और या हुसैन या हुसैन की सदाएं बुलंद हुईं.
जुलूस इमाम चौक मोहल्ले के इमाम बारगाह से सुंदर चौराहे से निकलकर सच्चन की दुकान के रास्ते, नबीउल्लाह के इंटरलॉक से गुजर कर वापस इमाम बारगाह पहुंचा.जिसमें हकीकतमंदो ने तमाम अपने खेराजी अकीदत पेश किए और मौला से अपनी मोहब्बतें अकीदतें पेश की.इस मौके पर सोसाइटी के उपाध्यक्ष मलिक कमरुल हसन निजामी सभासद, कोषाध्यक्ष समशेर अली, सिराजुल हसन सिराज, मसूद, सोनू, तैय्यब एवं अन्य तमाम लोग हाजिर रहे.