Vayam Bharat

हरदोई: P.W.D ने की मनमानी, एक को दिया नोटिस डेढ़ दर्जन स्थानों पर चलाया बुलडोजर

हरदोई: पाली कस्बे के बस अड्डा चौराहे के निकट बुधवार को लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की। छुट भईया नेताओं के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे पहुंचे विभागीय अधिकारियों पर पक्षपात का भी आरोप लगा है.

Advertisement

दुकानदारों ने बताया कि सिर्फ एक दुकानदार को नोटिस दिया गया और करीब डेढ दर्जन दुकानों पर सीधे बुलडोजर लेकर पहुंचे. टीन सेठ, चबूतरा एवं खोखे बुलडोजर से जमीदोज कर दिए. अतिक्रमण हटाने के नाम पर सड़क के फुटपाथ की ईंटें तक उखाड़ दी गईं। प्रशासनिक मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.

पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार निवासी देवेश गुप्ता उर्फ पिंटू पुत्र गिरीश चंद्र गुप्ता का बस अड्डा चौराहे पर किराए की दुकान में रेस्टोरेंट है. जिसको उनके भाई मंजेश संचालित करते हैं। रेस्टोरेंट के बाहर के टीन सेड को सड़क में बताकर एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई थी.

देवेश गुप्ता पिंटू द्वारा भी कुछ लोगों द्वारा सड़क किनारे खोखा रखकर अतिक्रमण करने की शिकायत की गई। पिछले महीने पीडब्ल्यूडी ने पिंटू गुप्ता को एक नोटिस भी दिया था. बुधवार को लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संतोष कुमार रावत, अवर अभियंता गोपीचंद पुलिस फोर्स एवं नगर पंचायत कर्मियों के साथ बुलडोजर लेकर बस अड्डा पहुंचे.

बैरियर चौराहे से बुलडोजर करवाई करते हुए पिंटू गुप्ता के रेस्टोरेंट के पास पहुंचे। यहां पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयों ने छुट भईया और अराजक तत्वों के कहने पर जमकर नुकसान किया। टीन सेड को तोड़ने के अलावा फुटपाथ की ईंटें तक बुलडोजर से उखाड़ दी और गहरा गड्ढा कर दिया.

काफी देर तक पीडब्ल्यूडी अधिकारियों एवं पुलिस की मौजूदगी में अराजक तत्वों से पिंटू गुप्ता व उसके भाइयों की बहस होती रही पर पुलिस तमाशबीन बनी रही. प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दुबे के पहुंचने पर छुट भईया और अराजक तत्व साइड हो लिए. पिंटू गुप्ता के रेस्टोरेंट के पास बुलडोजर चलने के बाद कार्रवाई रोक दी गई.

अन्य किसी का यहां बुलडोजर कार्रवाई नहीं हुई, जबकि निजामपुर पुलिया तक सड़क के दोनों और काफी अतिक्रमण है. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान किसी को भी सामान हटाने या कुछ समझना तक का मौका नहीं दिया गया.वहीं स्टेट बैंक के पास खोखा रखकर हेयर कटिंग का काम करने वाले मुनीम ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही कर्ज लेकर एक खोखा बनवाया और बाल कटिंग का काम शुरू किया.

उनको कोई भी नोटिस अथवा सूचना नहीं दी गई और अचानक बुलडोजर से उनका खोखा पलट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसी तरह पिंटू गुप्ता ने भी इस कार्रवाई को राजनीतिक दबाव में की गई कार्रवाई बताते हुए कहा कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है.

सहायक अभियंता संतोष कुमार रावत ने बुलडोजर कार्रवाई के बाद पाली थाने पहुंचकर देवेश गुप्ता व अन्य के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र भी दिया. जिसको लेकर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दुबे से जानकारी चाही तो उन्होंने इसे आंतरिक कार्रवाई बताया.

Advertisements