अखंड ज्योति के स्वागत में झूम उठा हरदोई, डीजे-ढोल नगाड़ों के साथ निकली भव्य यात्रा

हरदोई : जिले में पाली कस्बे के प्रसिद्ध मां पंथवारी देवी मंदिर पर ज्वाला धाम से अखंड ज्योति का आगमन हुआ, श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मां ज्वाला देवी की अखंड ज्योति का स्वागत किया. मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों सहित नगर के कुल 57 भक्तों का जत्था ज्वाला धाम को अखंड ज्योति लेने गया हुआ था. रविवार को भक्तों ने अखंड ज्योति का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया.

Advertisement

 

बीती 26 मार्च को पाली कस्बे के पंथवारी देवी मंदिर से 57 श्रद्धालुओं का जत्था ज्वाला धाम हिमाचल के लिए रवाना हुआ था. रविवार को मां ज्वाला देवी की अखंड ज्योति लेकर यह भक्त वापस लौटे. अखंड ज्योति का शाहाबाद, परेली, अतर्जी में भव्य स्वागत होने के बाद अखंड ज्योति पाली कस्बा पहुंची.

पाली कस्बे के भक्तों ने अखंड ज्योति का गर्रा पुल के पास सीमा पर डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। दर्जनों गाड़ियों और बाइकों के काफिले के साथ भक्त नाचते-गाते अखंड ज्योति के साथ में चल रहे थे. इसके बाद अखंड ज्योति माता पंथवारी देवी मंदिर पहुंची, जहां सैंकड़ों भक्तों ने अखंड ज्योति का स्वागत किया.

अखंड ज्योति को मां पंथवारी देवी मंदिर में स्थापित किया गया, मां ज्वाला देवी की आरती हुई जिसमें सैकड़ों की तादात में महिलाएं, बालिकाएं व अन्य भक्त शामिल हुए. मंदिर कमेटी के पदाधिकारी अनूप बाजपेई ने बताया कि पूरे नवरात्रि मां ज्वाला देवी की अखंड ज्योति के दर्शन भक्तगण कर सकेंगे। प्रत्येक वर्ष ज्वाला धाम से अखंड ज्योति लाई जाती है, इस वर्ष भी उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ.

Advertisements