हरदोई: घनी आबादी में शराब ठेका खोलने के खिलाफ मोहल्लेवासी हुए लामबंद, एसडीएम से की शिकायत

हरदोई: पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार में घनी आबादी के बीच खुलने जा रहे शराब ठेके के खिलाफ मोहल्ले के लोग लामबंद हो गए हैं और शनिवार को उन्होंने तहसील पहुंचकर एसडीएम से शिकायत कर ठेका खोलने से रोकने की मांग की है.

Advertisement

 

पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार निवासी अनंगपाल ने बताया कि उनके पड़ोस में देसी शराब का ठेका खुलने जा रहा है, जबकि इस स्थान से पंथवारी देवी मंदिर, नगर पंचायत के सरकारी ट्यूबवेल और पशु चिकित्सालय की दूरी बहुत कम है। यह स्थान घनी आबादी में है, ठेका खुलने से यहां पर शराबियों का जमावड़ा लगेगा, जिससे मोहल्ले की महिलाओं व छात्राओं को आने-जाने में समस्या उत्पन्न होगी.

तहसील पहुंची महिलाओं और अनंगपाल ने मोहल्ला निवासी दृगपाल, राम लड़ैते, राकेश, अभय प्रताप, कुलदीप, राम जी, सुबोध सांधुरी, उर्मिला, महावल सिंह, गोपाल, राजेंद्र कश्यप, देवी, प्रवीण कश्यप, विपिन, श्री सिंह, चंद्रकृष्ण पाल का हस्ताक्षरित शिकायती पत्र एसडीएम सवायजपुर को दिया और मांग की है कि यहां पर ठेका न खोला जाए.

Advertisements