Vayam Bharat

हरदोई: गन्ने के खेत में मिला लापता युवक का कंकाल, इलाके में सनसनी

हरदोई : मझिला थाना क्षेत्र में एक युवक का कंकाल गन्ने के खेत में मिला, कंकाल के कपड़ों से परिजनों ने मृतक की पहचान की. युवक 8 दिन से लापता था, परिजनों ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की पड़ताल में जुट गई है.

Advertisement

 

 

मंझिला थाना क्षेत्र के गौंटिया गांव निवासी 8 दिन से लापता 22 वर्षीय अमित शुक्ला पुत्र प्रदीप का कंकाल गांव के निकट गन्ने के खेत में बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कपड़ों के आधार पर परिजनों ने पहचान की। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और जांच शुरू कर दी है.

 

जानकारी के अनुसार अमित कुमार शुक्ला बीती 10 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे परिजनों को बिना कुछ बताए कहीं चला गया था, काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी हर संभावित जगह तलाश की. जब वह नहीं मिला तो पुलिस को भी सूचना दी.

पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज कर अमित की तलाश शुरू कर दी।सोमवार शाम को ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में एक कंकाल देखा और सूचना पुलिस को दी. खेत में कंकाल मिलने की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लिया.

परिजनों ने कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान अमित के रूप में की. फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. युवक की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. क्षेत्र में युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं.

Advertisements