हरदोई: जिले के पाली कस्बे में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को लात घूसों और चप्पल से जमकर मारा पीटा, मां ने शराब के लिए रुपए नहीं दिए तो, बेटे ने ऐसी करतूत की.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसका पुलिस ने संज्ञान लिया और केस दर्ज कर मारपीट करने वाले बेटे सहित दो को गिरफ्तार कर लिया.
हरदोई जिले में पाली कस्बे के मोहल्ला शेख सराय निवासी रजनी पत्नी नरेंद्र के पांच बेटे हैं, जिनमें तीन की शादी हो चुकी है और अलग रहते हैं. दो अविवाहित पुत्र रजनी के साथ रहते हैं। रजनी का बेटा मंजेश नशे का आदी है, जो अपनी पत्नी के साथ मां को अक्सर पीटता है। आरोप है कि मंजेश ने मां रजनी से शराब के लिए रुपए मांगे, रुपए न देने पर मंजेश ने अपनी मां को लात घूसों एवं चप्पल से जमकर मारा पीटा और भद्दी-भद्दी गालियां दी। पास में ही खडे पारिवारिक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया, जो शनिवार दोपहर को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.
वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोगों में आक्रोश पनप आया और हर कोई कलयुगी बेटे पर कार्रवाई की मांग करने लगा.
वहीं पुलिस ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लिया, थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि पानी के निकास को लेकर विवाद था, पीड़िता रजनी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में के दर्ज करके उपरोक्त मंजेश एवं रंजीत पुत्रगण नरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण में अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है.