हरदोई : घर जाने की बात कहकर निकली किशोरी हुई लापता, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

हरदोई : जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र में होली के दिन एक 15 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

घटना का विवरण:

20 मार्च को होली के अवसर पर किशोरी अपनी मां के साथ होली मिलने गई थी. इस दौरान उसने अचानक पेट दर्द की शिकायत की और घर जाने की बात कहकर अलग हो गई. जब काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार, परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी:

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. इस आधार पर पुलिस ने मुकदमे में धारा 87 बीएनएस की वृद्धि की और तेजी से कार्रवाई शुरू की. सोमवार को थाना प्रभारी अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि पुलिस टीम ने अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शनि पुत्र हरिशंकर, निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर, कस्बा शुक्लागंज, थाना गंगाघाट, जनपद उन्नाव के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी के खिलाफ अन्य कानूनी कार्रवाई भी कर रही है.

गिरफ्तारी टीम:

इस ऑपरेशन में उपनिरीक्षक दिनेश पांडेय और कांस्टेबल राकेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है.

 

Advertisements