हरदोई : जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी किशोरी बड़ी बहन की शादी के लिए रखे 50 हजार रुपए व मां के जेवरात लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई, परिजनों ने किशोरी की काफी खोजबीन की पर कोई पता नहीं चला. जिसके बाद मां ने पुत्री के प्रेमी के खिलाफ थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है.
पाली थाने में मंगलवार को क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि बीती 2 मार्च की रात करीब 12 उसकी 15 वर्षीय पुत्री बड़ी पुत्री की शादी के लिए रखे 50 हजार रुपए व उसके के जेवरात लेकर घर से भाग गई. उसकी पुत्री को सचिन कुमार अपने साथ भगा ले गया है. परिजनों ने पुत्री की काफी खोजबीन की पर कोई सुराग नहीं लगा. उसकी पुत्री सचिन कुमार से मोबाइल पर बात करती थी.
थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सचिन कुमार के खिलाफ अपहरण की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही किशोरी को बरामद एवं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.