हरदोई : जिले में पचदेवरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना से परिजनों सहित गांव में हड़कंप मच गया है.
मंगलवार रात को पचदेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर गांव निवासी सचित (26) पुत्र पहाड़ी का संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर में कमरे के अंदर मफलर के फंदे से शव लटकता मिला, परिजनों ने सचित का शव फंदे से लटकता देखा तो हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सचित का 10 महीने का एक बेटा है और वह अपने पांच भाइयों में सबसे बड़ा था. घटना से पत्नी राधा सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है. प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि शव पीएम को भेजा गया है, प्रकरण में जांच की जा रही है. जांच में सामने आए तथ्यों एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.