हरदोई: तीन दिन पूर्व रोहतक जाने की बात कहकर घर से निकले युवक का शव बुधवार संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिले के अरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत डुड़ेपुरवा गांव निवासी बालादीन का 18 वर्षीय पुत्र रमाकांत का शव बुधवार को गांव के बाहर ग्रामीणों को शीशम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला.
घटना की जानकारी अरवल थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची अरवल थाना पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाई. सीओ ने बताया कि बालादीन का पुत्र तीन दिन पूर्व दोपहर का खाना खाकर रोहतक जाने के लिए घर से निकला था, जिसका शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ से लटकता मिला है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, प्रकरण में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई तीन बहनों के तीसरे का नंबर का था. घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.