Left Banner
Right Banner

हरदोई: बुजुर्ग की पीएम रिपोर्ट ने खारिज की पुलिस की थ्योरी, 4 घंटे में जारी किए दो प्रेस नोट…

Uttar Pradesh: हरदोई जिले की हरपालपुर थाना पुलिस ने बुजुर्ग नत्थूलाल की हत्या की वारदात को झुठलाने का पूरा प्रयास किया पर पुलिस की थ्योरी को नाथूलाल की पीएम रिपोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है और इसकी जानकारी बाकायदा एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने एक वीडियो बाइट जारी करके दी.

रविवार रात को हरपालपुर निवासी बुजुर्ग नत्थूलाल पुत्र छोटेलाल को पड़ोस के ही रहने वाले आरोपियों ने घर में घुसकर मारा पीटा था, जिसके बाद उसे परिजन सीएचसी ले गए, जहां से हरदोई रेफर किया गया पर रास्ते में ही नत्थूलाल ने दम तोड़ दिया, परिजन शव वापस हरपालपुर लाए, नत्थूलाल के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया पर स्थानीय पुलिस ने सोमवार को शाम करीब 4 बजे एक प्रेस नोट जारी करके कहा कि, नत्थूलाल को परिजनों द्वारा अचानक तबीयत खराब होने पर सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल हरदोई रेफर किया गया. रास्ते में नत्थूलाल की मृत्यु हो गई, मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान मौजूद नहीं मिले. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोटों के निशान आए हैं और इसकी जानकारी स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने एक वीडियो बाइट जारी करके दी.

शाम करीब 8 बजे हरपालपुर पुलिस ने दूसरा प्रेस नोट जारी किया और इसमें बताया कि रामरतन पुत्र छोटे लाल निवासी हरपालपुर द्वारा तहरीर दी गई की रामजीवन पुत्र नरेश निवासी हरपालपुर द्वारा दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर उसके भाई के साथ गाली गलौज और मारपीट की गई, जिसमें उसके भाई नत्थूलाल घायल हो गए, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके एक आरोपी रामजीवन पुत्र नरेश को गिरफ्तार किया, पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध रही और पुलिस हत्या की बात को झुठलाती रही पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया और मृतक के शव पर चोटों की पुष्टि हुई.

Advertisements
Advertisement