हरदोई: जिले के पाली थाना क्षेत्र में रतनापुर पुलिया के पास दो बाईकों की टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक चालक की मौत हो गई. बाइक चालक घायल अवस्था में सड़क पर काफी देर तक तड़पता रहा पर समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची.जबतक एंबुलेंस पहुंची तब तक घायल युवक की सांसे थम चुकी थी.रास्ते से गुजर रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भी दुर्घटना का शिकार हुए युवक को बचाने का काफी प्रयास किया पर युवक की जान नहीं बचाई जा सकी.
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के रतनापुर गांव निवासी राम कुमार का पुत्र पिंटू सोमवार को बाइक से पड़ोसी युवकों के साथ पाली आया हुआ था, वापस अपने घर जाते समय नहर मार्ग पर रतनापुर पुलिया के पास सामने से आ रही एक बाइक से उसकी बाइक टकरा गई और वह मुंह के बल सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया.
दुर्घटना के बाद दूसरी बाइक का चालक मौके से फरार हो गया.राहगीरों ने एंबुलेंस सहित कई इमरजेंसी सेवाओं के नंबरों पर कॉल की, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंची.रास्ते से गुजर रहे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा नीरज ने भी युवक को बचाने का काफी प्रयास किया और एंबुलेंस व थाना पाली पुलिस को फोन किया.
लेकिन करीब 40 मिनट बाद अनंगपुर पीएचसी से एंबुलेंस आई और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर ले गई, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.समय से एंबुलेंस अगर पहुंच जाती तो युवक की जान बचाई जा सकती थी.
जानकारी होने पर युवक के परिजन भी पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है.पाली थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौजूद लोगों से दुर्घटना को लेकर पूछताछ की.