Vayam Bharat

हरदोई: पत्नी के चरित्र पर था शक, सुपारी देकर कराई हत्या, ऐसे खुला खौफनाक साजिश का राज…

हरदोई: जिले में चरित्र पर शक होने से एक युवक ने अपनी पत्नी को तेज रफ्तार डंपर के सामने धकेल दिया. जिससे कुचलकर महिला की मौत हो गई.

Advertisement

पति ने घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए थाने अज्ञात डंपर के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज करा दिया. मृतका के पिता की शिकायत पर हुई जांच में पूरी साजिश खुल गई. मृतका के पति ने डंपर चालक को सुपारी दी थी. पुलिस ने मास्टरमाइंड मृतका के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

बिलग्राम कोतवाली पुलिस को 6 बीती अक्टूबर को पता चला कि सांडी थाना क्षेत्र के कतलपुरवा निवासी अरविंद कुमार पुत्र महिपाल की पत्नी अनीता देवी की मौत डंपर से नीचे आकर मौत हो गई है. पुलिस ने अरविंद की तहरीर पर एक्सीडेंट का केस दर्ज कर जांच शुरू की, पुलिस जांच में जो सच निकलकर सामने आया उसने तो पुलिस को भी चौंका दिया.

पुलिस को जांच में पता चला कि अरविंद को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था कि, उसकी पत्नी किसी से अफेयर है और वो किसी से फोन पर बात करती है. शक के चलते उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लानिंग की. अरविंद ने साजिश में अपने दोस्त वैभव उर्फ धर्मेंद्र को शामिल किया. दोनों ने डंपर चालक के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अनीता की जान ले ली.

जांच में पुलिस को पता चला कि अरविंद ने गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कंपनी में डंपर चलाने वाले बांदा निवासी कन्हैया उर्फ प्रेम कुमार से दो लाख रुपये में अनीता की हत्या की सुपारी दी थी. अरविंद ने डंपर चालक को 1500 रुपये एडवांस भुगतान यूपीआई के जरिए 22 सितंबर को दे दिए गए थे. शेष रुपए लेने शनिवार को वैभव बिलग्राम आया था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस पूछताछ में अरविंद ने बताया कि 4 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी अनीता को लेकर ससुराल गया और वापस आते समय अपनी योजना के अनुसार उसने अनीता को डंपर के आगे धक्का दे दिया, जिससे मौके पर ही अनीता की मौत हो गई. अनीता की मौत के बाद उसने एक्सीडेंट के तहत अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया, ताकि अनीता की मौत एक हादसा लगे. उसकी शादी 15 मई 2023 को बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरवा निवासी अनीता के साथ हुई थी. 6 अक्तूबर को अरविंद ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह गर्भवती पत्नी को हरदोई में डॉक्टर के यहां दिखाने के बाद घर लौट रहा था तभी हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर गड्ढे में पड़ जाने से बाइक से उछलकर अनीता सड़क पर गिर गई थी. पीछे से आए डंपर ने उसे कुचल दिया. हादसे में गर्भवती अनीता का सिर-धड़ अलग हो गया था.

मृतका के पिता को दामाद अरविंद की थ्योरी पर भरोसा नहीं हुआ और उसने पुलिस को शिकायती पत्र देकर हत्या की आशंका जताई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने पति अरविंद से सख्ती से पूछताछ की. तो सारा राज खुल गया.

पुलिस ने अरविंद और उसके दोस्त वैभव को जेल भेज दिया है तथा डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements