Left Banner
Right Banner

हरदोई : सड़क किनारे पन्नी के नीचे सो रहे 3 लोगों को अज्ञात वाहन ने कुचला, मां-बेटे की मौत

हरदोई : जिले के अरवल थाना क्षेत्र में बुधवार रात को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कुसुमखोर – श्रीमऊ मार्ग पर सड़क किनारे पन्नी तान कर सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया, घटना में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग का इलाज चल रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने सडक पर शव रखकर जाम लगा दिया और वाहन को पकड़ने की मांग की.

जानकारी के मुताबिक अरवल थाना क्षेत्र के जसमई निवासी इंद्रपाल खेती करते हैं, उनका मकान सड़क के किनारे बना था.कुसुमखोर-श्रीमऊ मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान उनका मकान सड़क की सीमा में आ गया, इसलिए मकान तोड दिया गया.इसके बाद से वह अपने परिवार समेत सड़क किनारे ही पन्नी तानकर उसके नीचे गुजर बसर कर रहे हैं.

 

इंद्रपाल ने बताया कि बुधवार की रात को पन्नी के नीचे उनकी पत्नी गायत्री (30) और 7 वर्षीय पुत्र प्रिंस सोया था.पास में ही दूसरी पन्नी के नीचे इंद्रपाल के बड़े भाई कृष्ण कुमार (60) भी सोए थे.इसी दौरान किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया.गायत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि प्रिंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर ले जाने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.वहीं घायल कृष्ण कुमार का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

दुर्घटना के बाद महिला और बच्चे का शव रखकर ग्रामीणों ने सड़क जाम लगा दी और वाहन को पकड़ने की मांग करने लगे, पुलिस कर्मियों ने काफी समझाया पर ग्रामीणों ने एक न सुनी.पुलिस ने मार्ग पर लगे सीसीटीवी खंगाले, जिसके आधार पर एक बोलेरो की पहचान की.जिसे पुलिस ने पकड़ने का दावा किया, रात करीब 1 बजे जाम खुल सकी जिससे यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ.वहीं घटना से गांव सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, इस दर्दनाक हादसे के बारे में जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया.

Advertisements
Advertisement