हरदोई: जिले में हरपालपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को सीएचसी के लैब टेक्नीशियन का वीडियो बनाकर अवैध वसूली के प्रयास एवं अभद्रता के आरोप में दो तथाकथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया और उन्हें कोर्ट में पेश किया. इससे पहले भी आरोपियों पर संगीन आरोप लग चुके हैं. पुलिस प्रकरण में अन्य आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में तैनात लैब टेक्नीशियन नीतीश कुमार पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम बखरिया थाना सांडी द्वारा मंगलवार को हरपालपुर थाने में तहरीर दी गई की चरण सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम कर्ता एवं सचिन उर्फ अमित स्वर्णकार पुत्र मुन्नू लाल निवासी हरपालपुर द्वारा सीएचसी हरपालपुर में आकर वीडियो बनाते हुए उससे रूपयों की मांग की गई तथा रुपए न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। लैब टेक्नीशियन ने बताया कि उसने वीडियो बनाने का विरोध किया तो उपरोक्त आरोपियों ने खुद को पत्रकार बताते हुए उससे एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता की.
प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद चरण सिंह एवं सचिन उर्फ अमित स्वर्णकार को थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. प्रकरण में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
आरोपियों पर इससे पहले भी संगीन आरोप लग चुके हैं. गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक स्वयं और कांस्टेबल विकास भारती, अभिषेक त्यागी शामिल रहे.