हरदोई: यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार सुबह से शुरू हो गई है, परीक्षार्थियों को पाली कस्बे के परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है, इन सीसीटीवी की जिला मुख्यालय से मॉनिटरिंग की जा रही है। नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर शासन के निर्देश पर जोनल एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं.
पाली कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज और पंत इंटरमीडिएट कॉलेज में निर्धारित 8 बजे परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद प्रवेश मिला. भारतीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ वेद प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए केंद्र पर बैठने, पीने के पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई है. प्रश्न पत्रों को स्ट्रांग रूम से केंद्र व्यवस्थापक के कक्ष में ले जाने की वीडियो ग्राफी की गई, जिसके बाद प्रश्न पत्रों को परीक्षा कक्षों में वितरित किया गया। यह सब स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक की निगरानी में हुआ. पंत इंटरमीडिएट कॉलेज को हाई स्कूल के 437 और इंटरमीडिएट के 433 परिक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है, इसी तरह भारतीय इंटर कॉलेज को करीब साढे पांच सौ परिक्षार्थियों हेतु परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के पहले दिन उपरोक्त केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों में उत्साह और डर दोनों देखने को मिला। कई परीक्षार्थी तो काफी मेहनत करके परीक्षा देने आए जिनमें उत्साह दिखा तो, कई परीक्षार्थियों मेहनत में कमी के चलते वह भयभीत भी दिखाई दिए. सभी परिक्षार्थियों ने गुरुजनों व खुद की मेहनत की बदौलत परीक्षा में अच्छे अंक लाने की बात कही.
फिलहाल यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन उपरोक्त दोनों केंद्रों पर हिंदी विषय की परीक्षा कड़ी निगरानी में चल रही है.