Left Banner
Right Banner

हरदोई: पुलिस चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मनाते वीडियो हुआ वायरल, थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज निलंबित

हरदोई : वीडियो का संज्ञान लेकर एसपी ने मल्लावां थाने के प्रभारी निरीक्षक और राघोपुर चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. राघोपुर पुलिस चौकी परिसर में बने बाथरूम में एक युवक का महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था, दोनों का किसी ने न्यूड वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.

आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन एक्शन में आए और उन्होंने एएसपी पूर्वी नृपेंद्र से जांच कराई, जांच में दोषी पाए जाने पर मल्लावां थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सैनी तथा राघोपुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक संजय राय की लापरवाही से पुलिस विभाग की छवि धूमिल होना पाया गया.

एएसपी पूर्वी द्वारा प्रेषित व्याख्या के आधार पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा विस्तृत जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश को इस निर्देश के साथ दी है कि 7 दिनों में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें.

Advertisements
Advertisement