हरदोई: जिले में आगामी प्रधानी के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज भी हो गई हैं, जिस वजह से विवाद भी होने शुरू हो गया है. पचदेवरा क्षेत्र के सहसोगा गांव में प्रधान पुत्रों ने संभावित प्रत्याशी को गाली-गलौज कर फायरिंग की एवं प्रधानी की का चुनाव न लड़ने की धमकी भी दी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक ही परिवार के पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू कर दी. हरदोई जनपद में भरखनी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत लखनौर के मजरा सहसोगा गांव निवासी महेश पाल सिंह उर्फ कल्लू प्रधानी के संभावित प्रत्याशी हैं.
उन्होंने बताया कि गांव किनारे उत्तर दिशा में उनकी दुकान है, जिस पर वह मंगलवार को खाना खा रहे थे. इसी दौरान मौजूदा ग्राम प्रधान मुन्नी देवी पत्नी रमेश सिंह के पुत्र मनोज सिंह, शशिभान सिंह, मुन्ना सिंह, सोनू उर्फ सोमेंदर सिंह एवं पौत्र रानू सिंह आए और उनको गली-गलौज करते हुए प्रधानी का चुनाव न लड़ने की धमकी दी. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर मनोज सिंह ने राइफल से दो फायर कर दिए, पीड़ित महेश पाल कुर्सी से नीचे गिर गया, जिससे उन्हें गोली नहीं लगी.
वहीं सोनू सिंह ने भी तमंचे से फायर की कोशिश की लेकिन कारतूस मिस हो गया. आरोपियों ने कहा कि चुनाव लड़े तो जान से हाथ धोने पड़ेंगे. पीड़ित महेश पाल सिंह ने पचदेवरा थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया. वहीं घटना की जानकारी होने पर सहायक पुलिस अधीक्षक शाहाबाद आलोक राज नारायण घटनास्थल पर पहुंचे थे और पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया था. पीड़ित ने बुधवार को उपरोक्त आरोपियों से जान का खतरा बताया.