Uttar Pradesh: हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र में गर्रा नदी से सीप निकालकर तस्करी का काला कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है, जिस पर प्रतिबंध लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है। प्रतिबंधित सीप के साथ एक अंतर्जनपदीय तस्कर को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाया, जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया.
हरदोई जनपद के पचदेवरा थाना क्षेत्र में पिपरिया पुल के पास गर्रा नदी से प्रतिबंधित सीप निकालकर संभल भेजी जा रही थी, ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने सीप तस्करी में लिप्त एक तस्कर को पुलिस को सूचना देकर पकड़वाया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद जाकिर पुत्र ताहिर निवासी एक मीनार वाली मस्जिद नवाबखेल थाना हयातनगर जनपद संभल बताया, जिसके पास से पुलिस ने प्रतिबंधित 33 क्विंटल सीप बरामद की.
प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक अविनाश पाठक, कांस्टेबल सचिन कुमार, नेत्रपाल शामिल रहे.