Left Banner
Right Banner

हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति सहित 5 ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

हरदोई: जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दस्योली गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी पर झूलता मिला, जिससे हड़कम्प मच गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.

जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के नीर गांव निवासी शिवराज ने अपनी पुत्री सोहनी की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व हरपालपुर थाना क्षेत्र के दस्योली गांव के चंद्रभान उर्फ राहुल के साथ की थी, शुक्रवार को सोहनी का शव घर में दो मंजिज पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला, जिससे परिजनों में हड़कम्प मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता शिवराज ने मृतका के पति सहित 5 ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुत्री की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया.

प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर में मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement