Vayam Bharat

हरदोई : युवक ने रची अपने अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा, चौंकाने वाली वजह आई सामने

हरदोई : जिले की पाली एवं सवायजपुर थाना पुलिस ने एक अपहरण कांड का चंद घंटे में ही खुलासा कर दिया. पुलिस जांच में पता चला कि युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस जांच में कई तथ्य चौंकाने वाले सामने आए. परिजनों एवं पुलिस को गुमराह कर अपने अपहरण की साजिश रचने वाले युवक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.

Advertisement

 

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि संजय कुमार पुत्र बलराम निवासी बन्दरहा थाना पिहानी द्वारा रविवार रात को पुलिस को सूचना दी गई. उसका भाई पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्ना तौल केंद्र पर पिछले एक माह से काम कर रहा था, जिसका किसी ने अपहरण कर लिया है तथा एक नंबर पर रुपए भेजने को कहा गया है. व्हाट्सएप पर एक वीडियो भी भेजा गया, जिसमें उसका भाई संदीप रस्सी से बंधा हुआ है, पैसे न भेजने पर उसके भाई का मर्डर करने की भी धमकी दी गई.

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटना का संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचक अपह्रत की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीमों को लगाया. पाली थाना एवं सवायजपुर कोतवाली पुलिस की टीम ने चंद घंटे में ही संदीप पुत्र बलराम को रूपापुर से सकुशल बरामद कर उसका मोबाइल भी बरामद किया. पूछताछ में संदीप ने बताया कि शाहाबाद-आंधी के पास उसकी मोटरसाइकिल से एक बुजुर्ग के टक्कर लग गई थी जिससे वह घायल हो गया था.

 

बुजुर्ग के इलाज के लिए रूयपों की व्यवस्था करने के लिए उसने खुद के अपहरण की साजिश रची और अपने भाई संजय के मोबाइल पर फोन पर मैसेज भेज कर रुपए मांगे. उसने स्वयं अपने पैर बांधकर वीडियो बनवाया था. बरामद की करने वाली टीम में उप निरीक्षक आशीष त्यागी थाना पाली, उपनिरीक्षक शिव शंकर मिश्रा थाना सवायजपुर, कांस्टेबल सौरभ, मुनेंद्र सिंह शामिल रहे.

Advertisements