हरिद्वार में पति ने दोस्त को हथौड़े से मारकर हत्या की, पत्नी के संबंधों पर था शक

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपने दोस्त को उसकी पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में बेरहमी से हत्या कर दी। घटना हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद गांव की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मृतक युवक की पहचान ललित के रूप में हुई है, जबकि हत्या करने वाला उसका दोस्त धर्मेंद्र (42) है। धर्मेंद्र उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र का निवासी है। मृतक भी उसी गांव का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, दोनों पिछले तीन साल से सिडकुल की एक फैक्ट्री में साथ काम कर रहे थे।

करीब 20 दिन पहले दोनों ने रावली महमूद गांव में मकान किराए पर लिया था। हत्या की वारदात शुक्रवार देर रात हुई। मकान के मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।

जांच में पता चला कि धर्मेंद्र लंबे समय से यह शक करता था कि उसका दोस्त ललित उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखता है। चार दिन पहले आरोपी की पत्नी गांव गई थी और ललित भी उनके साथ गया था। इससे धर्मेंद्र का शक और गहरा गया। घटना वाले दिन रात लगभग ढाई बजे धर्मेंद्र ने सोते हुए ललित के सिर पर हथौड़े से कई वार किए और फिर दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा और कपड़ा बरामद कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में कहा कि उसने जो कुछ भी किया उसका उसे कोई पछतावा नहीं है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह घटना हरिद्वार में बढ़ते घरेलू और निजी विवादों में हिंसा के खतरनाक रूप को उजागर करती है। स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि जांच में दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Advertisements
Advertisement