Vayam Bharat

प्रयागराज: सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, 1 बच्चे की मौत, 2 घायल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई, जिसमें तीन बच्चों को गोली लग गई. तीनों बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

Advertisement

मामला करछना केचुहा गांव का है. सोमवार को यहां रहने वाली एक लड़की की सगाई समारोह का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान लड़की के भाई ने हर्ष फायरिंग की. जिसमें तीन बच्चों को गोली लग गई. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. दो बच्चों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

अपनी ही शादी में दूल्हा कर रहा था हर्ष फायरिंग

बदा दें कि इसी साल फरवरी में मेरठ में सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का वीडियो वायरल हुआ था. इस शादी समारोह में जमकर हर्ष फायरिंग की गई थी. वीडियो में दूल्हा भी फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा था. इसके अलावा अन्य युवक और लोग भी गोली चलाते हैं. वहीं, वीडियो संज्ञान में आने के बाद थाना कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

Advertisements