हरियाणा के पंचकुला स्थित बीजेपी ऑफिस पंचकमल की लिफ्ट मंगलवार को फंस गई. उस समय लिफ्ट में हरियाणा के कृषि मंत्री और कई विधायक मौजूद थे. यह खबर मिलते ही पार्टी ऑफिस में हड़कंप मच गया. बड़ी मुश्किल से मंत्री और विधायकों को लिफ्ट का इमरजेंसी एग्जिट खोलकर बाहर निकाला गया. इस घटना के वक्त कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा अन्य विधायकों के साथ पंचकमल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता में आयोजित पार्टी विधायक दल की बैठक में शामिल होने जा रहे थे.
Panchkula: Haryana Agriculture Minister Shyam Singh Rana and other BJP leaders were stuck in a lift at the party office. Rescue efforts were promptly initiated pic.twitter.com/1NmAfFYU14
— IANS (@ians_india) November 19, 2024
इस घटना के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक मंत्री और विधायकों को लिफ्ट से निकालने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खामी को दूर कर लिफ्ट चालू कर दिया गया. बता दें कि हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी के 42 उम्मीदवार चुनाव हार गए थे. इसलिए इस बैठक में इस हार की भी समीक्षा होनी थी. इसके लिए पहले चुनाव प्रबंध समिति की बैठक हुई. इसमें विधायकों के साथ चुनाव हारे हुए सभी 42 उम्मीदवारों को भी बुलाया गया था.
पंचकमल में बैठकों का दौर शुरू
इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के अलावा संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मौजूद रहे. इस बैठक के बाद शाम को 6 छोटी टोलियों की बैठक हुई. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बैठकों का दौर बुधवार को भी जारी रहेगा. इसी क्रम में बीजेपी कोर ग्रुप और सभी सांसदों की भी बैठक होनी है. इसी बैठक में सीएम नायाब सिंह सैनी के मंत्रीमंडल में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा भी पहुंचे थे.
मंत्री-विधायकों को इमरजेंसी एग्जिट से निकाला
जैसे ही कुछ विधायकों के साथ लिफ्ट में घुसे, लिफ्ट चल पड़ी और कुछ ही पलों के अंदर दो फ्लोर के बीच में फंस गई. मंत्री ने तत्काल मामले की जानकारी ऑफिस के एडमिन को दी. इसके बाद एडमिन स्टाफ ने इमरजेंसी एग्जिट खोलकर मंत्री और विधायकों को बाहर निकाला. इसके बाद लिफ्ट की तकनीकी खामी को दूर कर दोबारा से उसे ऑपरेशनल किया गया.