Vayam Bharat

अंशुल कंबोज ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी की एक पारी में झटके सभी 10 विकेट, ऐसा करने वाले केवल तीसरे गेंदबाज

हरियाणा के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ रोहतक के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया. इस मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 30.1 ओवर में सिर्फ 49 रन देकर सभी 10 विकेट विकेट हासिल किए. इसके साथ ही उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.

Advertisement

अंशुल रणजी ट्रॉफी इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. उनसे पहले प्रेमांगसु चटर्जी (1956) और प्रदीप सुंदरम (1985) ने ही यह मुकाम हासिल किया था. इसके अलावा वह भारत के कुल छठे गेंदबाज हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.

भारत के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन

10/20 – प्रेमांशु चटर्जी (1957)

10/46 – देबासीस मोहंती (2001)

10/49 – अंशुल काम्बोज* (2024)

10/74 – अनिल कुंबले (1999) – टेस्ट

10/78 – प्रदीप सुंदरम (1985)

10/78 – सुभाष गुप्ते (1954)

गौरतलब है कि अंशुल की गेंदबाजी के दम पर हरियाणा ने केरल की टीम को पहली पारी में 291 रनों पर ऑलआउट कर दिया. केरल के लिए कप्तान सचिन बेबी, अक्षय चंद्रनरोहन कुन्नुमल और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अर्धशतक जड़ा.

कौन है अंशुल कंबोज?

हरियाणा के करनाल में जन्मे कंबोज दाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं. वह 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो यूथ टेस्ट मैचों में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेले थे. वह 2023-24 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान खबरों में आए, जब उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट लिए थे। हाल ही में उन्होंने दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए खेलते हुए पारी में 8 विकेट लिए थे, टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बने थे.

आईपीएल 2023 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कैंप का हिस्सा बने. लेकिन आईपीएल 2024 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई के लिए तीन मैच खेले और दो विकेट लिए.

Advertisements