गुरुग्राम में पंजाबी एवं बॉलीवुड सिंगर करण औजला के म्यूजिकल नाइट में सोमवार रात उस वक्त हंगामा बरपने लगा जब नशे में धुत 4 युवक एक्जिट प्वाइंट पर एंट्री करने की ज़िद में अड़ गए. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवकों को समझाने का भरसक प्रयास भी किया लेकिन चारों नशे में थे और पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई करने लगे. इसी हाथापाई में जब मौके पर तैनात इंस्पेक्टर ने युवकों को समझाने का प्रयास किया तो चारों ने इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की. साथ ही वर्दी भी फाड़ दी और कंधों पर मौजूद सितारों को भी निकाल दिया.
आरोपियों में 3 रह चुके हैं डॉक्टर
मामला बढ़ता देख मौके पर कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में 3 डॉक्टर बताए जा रहे हैं, जबकि एक की एनएसजी में भी रह चुका है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोमवार शाम को आयोजित किया गया था कंसर्ट
सोमवार बादशाहपुर थाना के अंतर्गत अरियो मॉल में पंजाबी एवं बॉलीवुड सिंगर करण औजला की म्यूजिकल नाइट का कार्यक्रम था. करण औजला की गुरुग्राम में यह पहली म्यूजिकल नाइट थी. लिहाजा बेशुमार भीड़ म्यूजिकल नाइट में पहुंची थी. जिसमें ज्यादातर युवा थे और शराब पीए हुए थे.
गुरुग्राम में सोमवार को बदमाशों ने वाहन में लगा दी थी आग
गुरुग्राम में एक अन्य मामले में सोमवार को बदमाशों ने बवाल काट दिया था. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में ‘जेल की रोटी बोटी’ होटल के बाहर शराब तस्करों ने आतंक काट दिया था. इस दौरान बदमाशों ने वहां खड़े एक वाहन में आग भी लगा दी थी. जबकि कई अन्य वाहनों में तोड़फोड़ भी कर दी थी.
जानकारी के अनुसार बवाल काटने वाला आरोपी शराब तस्कर और उसके दोस्त हैं. सोमवार को होटल में मामूली विवाद पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. हालांकि, पहचान उजागर होने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों पर अभी तक FIR दर्ज नहीं की है.