हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम बीजेपी के पक्ष में आए हैं. यहां पर बीजेपी ने हरियाणा के अपने चुनावी इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल की है. हालांकि, विपक्ष को ऐसे चुनावी परिणाम की उम्मीद नहीं की थी. विपक्षी नेताओं को भरोसा था कि हरियाणा में बीजेपी सरकार के प्रति जनता का रोष है और इसका फायदा कांग्रेस को होगा. इसी बीच अब महाराष्ट्र से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई दी है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मैं बीजेपी को बधाई देती हूं क्योंकि इतनी सत्ता विरोधी लहर के बाद भी ऐसा लग रहा है कि वे हरियाणा में सरकार बना रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को अपनी रणनीति पर विचार करने की जरूरत है क्योंकि जहां भी बीजेपी से सीधी लड़ाई होती है, वहां कांग्रेस पार्टी कमजोर हो जाती है.”
‘महाराष्ट्र भावनाओं के आधार पर करेगा वोट’
शिवसेना यूबीटी की सांसद ने आगे कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ऐसे मुद्दों पर लड़े जा रहे हैं जो हरियाणा से बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने (भाजपा ने) सत्ता के लिए पार्टियों और परिवारों को तोड़ा. उन्होंने चुनाव आयोग और संविधान का दुरुपयोग किया. महाराष्ट्र के उद्योग महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों में ले जाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र भावनाओं के आधार पर वोट करेगा.”
#WATCH | Delhi: On Haryana election result trends, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "I congratulate the BJP because even after so much anti-incumbency wave, it seems they are forming the government in Haryana…The Congress party needs to think about its strategy… pic.twitter.com/dliq9SEKUy
— ANI (@ANI) October 8, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव में पिछड़ी कांग्रेस
दरअसल, कांग्रेस उम्मीद कर रही थी कि इस बार हरियाणा में सरकार कांग्रेस की बनेगी. हरियाणा में कम से कम 60 सीटों पर जीत का दावा कर रहे दिग्गज नेता आपस में मुख्यमंत्री चेहरे पर चर्चा करने लगे थे, लेकिन परिणाम ने पार्टी को चौंका दिया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में BJP ने 48 सीटें जीती हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आईं हैं.