उत्तर प्रदेश के आगरा में हरियाणा का एक पुलिसकर्मी कैदी को हथकड़ी में बांधकर ताजमहल देखने पहुंचा. इस दौरान पुलिसकर्मी ने कैदी को पकड़ा भी नहीं था. पुलिसकर्मी और कैदी दोनों साथ-साथ चल रहे थे. हालांकि कैदी और पुलिसकर्मी को ताजमहल में प्रवेश नहीं मिला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ताजमहल के पूर्वी गेट पर हथकड़ी लगाए हुए एक कैदी को पुलिसकर्मी को अंदर जाने की कोशिश करते हुए देखे जाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस दौरान कैदी सुरक्षाकर्मियों से कह रहा था कि प्लीज, अंदर जाने दीजिए. इस घटना ने वहां मौजूद पर्यटकों और कर्मचारियों को हैरान कर दिया. हालांकि, ASI के कर्मचारियों ने कैदी को ताजमहल में प्रवेश करने से रोक दिया. कैदी के साथ और भी पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.
गजब कारनामा, देखिए पुलिसवालों और कैदी के बीच प्यार, कैदी को ताजमहल दिखाने के लिए पुलिसवाले वहां पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने कैदी को अंदर नहीं जाने दिया।@agrapolice pic.twitter.com/DBFH5zUMLO
— Chirag Gothi (@AajGothi) July 25, 2024
जब एक कैदी हाथ में हथकड़ी लगाकर पुलिसकर्मियों के साथ ताजमहल देखने पहुंचा तो लोग हैरान हो गए क्योंकि न तो पुलिसकर्मियों ने उसकी हथकड़ी पकड़ी और न ही उसे किसी अन्य तरह की पाबंदी में रखा गया. कैदी बड़े आराम से खुले आसमान के नीचे टहलता रहा.
जब लोगों ने ये दृश्य देखा तो इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इस मामले की हरियाणा पुलिस जांच कर रही है. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और तथ्यों का पता लगा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह एक अनुशासनात्मक मुद्दा है और उनकी पहचान सुनिश्चित होने के बाद जिला एसपी कार्रवाई करेंगे.