Vayam Bharat

हथकड़ी पहने ताजमहल देखने पहुंचा था कैदी, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के आगरा में हरियाणा का एक पुलिसकर्मी कैदी को हथकड़ी में बांधकर ताजमहल देखने पहुंचा. इस दौरान पुलिसकर्मी ने कैदी को पकड़ा भी नहीं था. पुलिसकर्मी और कैदी दोनों साथ-साथ चल रहे थे. हालांकि कैदी और पुलिसकर्मी को ताजमहल में प्रवेश नहीं मिला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

ताजमहल के पूर्वी गेट पर हथकड़ी लगाए हुए एक कैदी को पुलिसकर्मी को अंदर जाने की कोशिश करते हुए देखे जाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस दौरान कैदी सुरक्षाकर्मियों से कह रहा था कि प्लीज, अंदर जाने दीजिए. इस घटना ने वहां मौजूद पर्यटकों और कर्मचारियों को हैरान कर दिया. हालांकि, ASI के कर्मचारियों ने कैदी को ताजमहल में प्रवेश करने से रोक दिया. कैदी के साथ और भी पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

जब एक कैदी हाथ में हथकड़ी लगाकर पुलिसकर्मियों के साथ ताजमहल देखने पहुंचा तो लोग हैरान हो गए क्योंकि न तो पुलिसकर्मियों ने उसकी हथकड़ी पकड़ी और न ही उसे किसी अन्य तरह की पाबंदी में रखा गया. कैदी बड़े आराम से खुले आसमान के नीचे टहलता रहा.

जब लोगों ने ये दृश्य देखा तो इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इस मामले की हरियाणा पुलिस जांच कर रही है. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और तथ्यों का पता लगा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह एक अनुशासनात्मक मुद्दा है और उनकी पहचान सुनिश्चित होने के बाद जिला एसपी कार्रवाई करेंगे.

Advertisements