हरियाणा के बहादुरगढ़ में शनिवार सुबह एक सोसाइटी की 7वीं मंजिल से गिरकर युवक-युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों यूट्यूबर थे और लिव-इन में रहते थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है. पुलिस ने बताया कि खुदकुशी करने से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.
मृतकों की पहचान गर्वित (25) और नंदिनी (22) के रूप में हुई है. कुछ समय पहले दोनों देहरादून से अपनी टीम के साथ बहादुरगढ़ आए थे. दोनों वीडियो बनाकर फेसबुक और यूट्यूब पर पोस्ट करते थे. फिलहाल वह बहादुरगढ़ शहर की रुहिल रेजीडेंसी सोसाइटी के 701 नंबर फ्लैट में रह रहे थे. गर्वित शनिवार सुबह ही यहां आया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शुरुआती जांच में सामने है कि शनिवार सुबह गर्वित सोसाइटी में आया था. यहां उसने नंदिनी के साथ बातचीत की. सुबह करीब 6 बजे दोनों के शव जमीन पर गिरे हुए मिले. पास में खून बिखरा हुआ था. सोसाइटी में रहने वाले लोगों की उन पर नजर पड़ी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई.
इसके बाद गर्वित और नंदिनी के साथी भी वहां आ गए. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और फिर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. FSL टीम को सूचित किया.
मामले के जांच अधिकारी जगबीर ने बताया कि शुरुआती तौर पर अभी ये ही पता चल पाया है कि दोनों के बीच सुबह झगड़ा हुआ था. दोनों काफी समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. इसकी जानकारी उनके परिजनों को भी थी. हालांकि दोनों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ ये अभी जांच का विषय है. परिजनों के बहादुरगढ़ पहुंचने के बाद ही पूरी तरह साफ हो पाएगा कि आखिर दोनों ने सुसाइड क्यों और किस कारण से किया.